Adityapur:आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा में बुधवार देर रात लिव-इन रिलेशन में रह रहे एक जोड़े पर महिला के पति ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौत हो गई जबकि महिला सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है। घटना राधा स्वामी सत्संग गेट के समीप हुई जहां भोला और सीता एक वर्ष से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। महिला सीता की शादी राजेन्द्र मार्डी से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सीता एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी और भोला के साथ रहने लगी थी। यह बात राजेन्द्र को नागवार गुजर रही थी। कई बार उसने विरोध भी किया लेकिन भोला द्वारा मारपीट कर उसे भगा दिया जाता था। बुधवार रात राजेन्द्र ने दोनों की हत्या की नीयत से घर में घुसकर सोए अवस्था में टांगी से हमला कर दिया। दोनों को घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां भोला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सीता की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापामारी

आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी राजेन्द्र मार्डी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version