Adityapur(आदित्यपुर): आगामी होने वाले दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम में आदित्यपुर थाना शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें दुर्गा पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गई और उपस्थित लोगों से पूजा के बारे में उनका सुझाव भी लिया गया.

Adityapur police peace committee meeting: आदित्यपुर थाना शांति समिति बैठक में ब्राउन शुगर व महिला सुरक्षा का मुद्दा रहा हावी

आदित्यपुर में थाना प्रभारी राजीव कुमार बैठक की अध्यक्षता करते

हालांकि बैठक में जिला के पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी नदारद रहे. बैठक में सदस्यों की अधिक नाराजगी आदित्यपुर नगर निगम एवं जेआरडीसीएल पर देखा गया, क्योंकि आदित्यपुर-कांड्रा सड़क की खराब स्थिति व दुदर्शा किसी से छुपी नहीं है. वहीं मुख्य मार्ग पर कई महीनों से कचड़ा की साफ-सफाई नहीं हो रही है. मुख्य सड़क पर अधिकांश स्ट्रीट लाईट नहीं जल रहे हैं. वहीं नगर निगम क्षेत्र में वेपर लाईट भी खराब पड़े हुए हैं, जिसकी मरम्मति नहीं हो रही है. वहीं नली-गली की सफाई उचित तरीके से नहीं हो रही है. बैठक में सदस्यों ने दुर्गा पूजा के पूर्व पंडालों तक जाने वाले रास्ते की मरम्मति करने, बंद पड़े स्ट्रीट लाईट को चालू करने, साफ-सफाई आदि मांग उठायी. इस अवसर पर आदित्यपुर के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह, अधिवक्ता ओमप्रकाश, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, जगदीश नारायण चौबे, सुनील श्रीवास्तव, रामाशंकर पांडेय, शंकर सिंह, मनसा नायक, रंजीत सांडिल्य सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

आरआईटी थाना शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्य

आरआइटी थाना शांति समिति की बैठक में रोड जाम का मुद्दा उठा

आरआइटी थाना शांति समिति की संपन्न हुई बैठक में आदित्यपुर दो रोड नंबर 13-14 स्थित श्रीराम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष  ने रोड नंबर के समक्ष रोड जाम की समस्या की मुद्दा को उठाया. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन वहां जाम लग जा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर कोई ठोस पहल करने की आवश्यकता है. वहीं रोड नंबर 31-32 स्थित भगवती संघ के दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष व अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बैठक में आदित्यपुर रेलवे टनल में बार-बार हो रही जल जमाव की समस्या का मुद्दा उठाते हुए इसका समाधान करने की मांग की.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version