Adityapur:आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलुपटांगा स्थित बाबा आश्रम के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिसमें पति भोला बिरूवा उर्फ रितेश बिरूवा की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पत्नी सुनिता मार्डी गंभीर रूप से घायल हैं।

यह हमला 15 मई की रात करीब 12:30 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया। मृतक के रिश्तेदार अजित बिरूवा के लिखित बयान पर राजेन्द्र मार्डी के खिलाफ आरआईटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने 24 घंटे के भीतर अभियुक्त राजेन्द्र मार्डी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून से सना हाफ टी-शर्ट तथा मोटरसाइकिल संख्या जेएच05ए-8487 जब्त की गई। छापेमारी दल में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एएसआई संजीत कुमार, हसनैन अंसारी तथा भोला नाथ बिरूवा, हबलदार विजय उराँव, आरक्षी सारजेन सोरेन सहित आरआईटी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शेष पहलुओं को खंगाल रही है।