Adityapur: आरआईटी थाना पुलिस ने देह व्यापार करने के आरोप में दो महिला समेत एक पुरुष को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस को विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी की आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्थ एनक्लेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है, जिसे लेकर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की, जहां पुलिस ने फ्लैट से दो महिला समेत एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में पाया। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर थाना आई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा भी शिकायत की जा रही थी कि वहाँ अनैतिक कार्य वहां चल रहे हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जिसके बाद देह व्यापार में संलिप्त होने पर लोगों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि यह पहला मामला है जब आरआईटी थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में देह व्यापार से जुड़े मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।