1

Adityapur:आरआईटी पुलिस ने घरों से सामान चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार इन चोरों के पास से चुराए गए सामान भी बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीत पुलिस ने 26 फरवरी की देर रात तकरीबन ढाई बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक टेंपो पर सवार दो लोगों को पुलिस की गाड़ी आता देख भागते हुए देखा, इसके बाद इन्हें खदेड़ कर पकड़ा. टेंपो में सवार आरोपियों की पहचान दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल के रूप में की गई है जो पूर्व में भी चोरी के घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं. आरआईटी पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों आरोपी वर्तमान में बर्मा माइंस थाना अंतर्गत चूना भट्ठा में रहते थे। जहां उनके घर से पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किए हैं। पुलिस अनुसंधान में इस बात का पता चला कि इन चोरों ने बीते 16 जनवरी को  बंतानगर धोबोडूंगरी स्थित एक टावर के पास स्थित घर से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें चुराए गए सामानों को पुलिस ने बरामद किया है जिम चुराया गया होम थिएटर ,मिक्सी ताला काटने वाला कटर, लोहे के औजार आदि शामिल हैं, वहीं पुलिस ने उनके पास से चोरी घटना में प्रयुक्त टेंपो को भी जप्त किया है।पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर राजकुमार शाह, सतीश बालमुचू, हसनैन अंसारी समेत पुलिस बल शामिल थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version