Adityapur: श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भव्य अभिनंदन किया जाएगा. इसे लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने धुआंधार जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है।

अभिनंदन समारोह के सफल आयोजन को लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां हजारों लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। इसके तहत पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में फूटपाथी विक्रेता संघ दुकानदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए अभिनंदन समारोह में मंत्री संजय प्रसाद यादव के समक्ष अतिक्रमण के बाद हटाए जाने और समुचित व्यवस्था कर बसाए जाने की बात कही। मौके पर सैकड़ो की संख्या में फुटपाथ की दुकानदार मौजूद थे।

इसके बाद पुरेंद्र नारायण सिंह कार्यकर्ताओं के साथ आदित्यपुर विद्युत नगर पहुंचे। जहां इन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अभिनंदन समारोह में भारी संख्या बल में आने का आह्वान किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार में शामिल राजद मंत्री संजय प्रसाद यादव का अभिनंदन समारोह उत्सव स्वरूप में आयोजित होगा। जहां सभी लोग भारी तादाद में पहुंचकर अपने सामाजिक एकता का परिचय दें।

इसके बाद वे गम्हरिया एवेन्यू होटल पहुंचे। जहां इन्होंने राजद पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारीयो के साथ बैठक की और उन्हें सफल कार्यक्रम आयोजन संबंधित जिम्मेदारी एवं दिशा निर्देश दिए।

इस इसके बाद पुरेंद्र नारायण सिंह आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 1 शहरबेड़ा पहुंचे जहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें मंत्री के भव्य अभिनंदन समारोह में सैकड़ो समर्थकों के साथ पहुंचने का निमंत्रण दिया ।इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के समस्याओं से भी अवगत हुए।

इस कार्यक्रम के बाद इन्होंने आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 9 मिरुडीह बस्ती पहुंचकर भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें कार्यक्रम में समय से पहुंचकर मंत्री के स्वागत में पूरी ताकत झोंकने की अपील की। अंत में पूरे पुरेंद्र नारायण सिंह आदित्यपुर आर टाइप कॉलोनी पहुंचे  जहां वे प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के रूपरेखा की तैयारी पर चर्चा की।

लोकप्रिय राजद नेत्री बिहार, सीमा कुशवाहा भी होंगी शामिल

अभिनंदन समारोह में बिहार की प्रसिद्ध राजद नेत्री सीमा कुशवाहा भी शामिल होंगी। जो बिहार में प्रसिद्ध यूट्यूबर होने के साथ राजद फेम नेत्री में शामिल है।पुरेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु पूरे शहर में करीब 100 होर्डिंग लगाया जा रहा है। साथ ही अभिनंदन कार्यक्रम में शरीक होने वाले सभी राजद कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया जाएगा।

1,000 जरूरतमंदों के बीच वितरित होंगे कंबल

24 दिसंबर मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान में मंत्री संजय प्रसाद यादव के भव्य अभिनंदन समारोह के मौके पर 1,000 जरूरतमंदों के बीच मंत्री के द्वारा कंबल का भी वितरण होगा. साथ ही मौजूद सभी लोगों के लिए स्वरुचि भोजन की भी व्यवस्था होगी।

जनसंपर्क अभियान में देव प्रकाश देवता, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, कार्तिक चंद्र साहू, श्यामसुंदर मालाकार, जय मंगल यादव, शास्त्री यादव, डॉ मधुसूदन, परशुराम पंडित, सकला मारडी, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, मिथिलेश कुमार झा शामिल थे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version