1

Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सक्रिय कार्यकर्ता सकला मार्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी में आदिवासी नेतृत्व की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें: Adityapur Rjd Candle march: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरुद्ध राजद का आक्रोश मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रेस को संबोधित करते सकला मार्डी

उन्होंने कहा कि झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने आदित्यपुर निवासी जनार्दन यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, श्रीराम यादव के बहकावे में आकर उन्हें जिला अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं दिया। सकला ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड राज्य का गठन आदिवासियों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया था। उनके नेतृत्व में यह स्पष्ट किया गया था कि झारखंड का मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से ही होगा। इसके बाद भाजपा सरकार ने भी इस विचार को मान्यता देते हुए आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने दावा किया कि सरायकेला-खरसावां जैसे ट्राइबल जिले में उन्होंने पूरे जिले में घूम-घूमकर संगठन को मजबूत किया और संगठन चुनाव में उनके नेतृत्व में 72 सक्रिय सदस्य बने जबकि विरोधी टीम केवल 10-12 सक्रिय सदस्य ही जोड़ सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी खेमे में अधिकतर व्यवसायी हैं जो कुछ महीने पहले ही पार्टी से जुड़े हैं और उन्होंने पैसे और जातीय गठजोड़ के बल पर पद हासिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोल्हान प्रमंडल में आज तक राजद या पूर्ववर्ती जनता दल से केवल दो आदिवासी नेता गोवर्धन नायक और मंगल सिंह लमाय ही विधायक या मंत्री बन पाए हैं। लेकिन इस बार एक सुनियोजित साजिश के तहत एक आदिवासी युवा को अध्यक्ष बनने से रोक दिया गया और एक गैर-आदिवासी को अध्यक्ष बना दिया गया। सकला ने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ नेता भाजपा मानसिकता के हैं जो लालू यादव और राजद को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे जल्द ही पटना जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर कोल्हान क्षेत्र में आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों में पार्टी को लेकर पनप रही नाराजगी से अवगत कराएंगे। उन्होंने साफ किया कि इन सबके बावजूद वे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से एक सदस्य के रूप में काम करते रहेंगे और राजद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान जारी रखेंगे। उन्होंने जिले में हजारों युवाओं को पार्टी से जोड़ने का संकल्प दोहराया, ताकि आने वाले लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों में राजद बेहतर प्रदर्शन कर सके। इस मौके पर सोमाय बेसरा, सुंदर सोरेन, दशरथ बेसरा, विनय पासवान, मोहित यादव, राजा भूमिज, शिव हेंब्रम, रंजीत कुमार और दंडो टुडू मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version