1

Adityapur:आदित्यपुर खरकई पुल के पास मंगलवार रात बाइक से दुर्घटना में मारे गए 65 वर्षीय वृद्ध चंडी नायक के परिजनों ने बाइक सवार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।

मृतक चंडी नायक
थाना में परिजन

मृतक चंडी नायक के भाई बबलू नायक ने आदित्यपुर थाना में दो पहिया वाहन संख्या JH 05AM 0761 के मालिक गुड्डू गुप्ता, डीबी रोड बागबेड़ा निवासी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्रदान करने की भी मांग की है। मृतक के भाई बबलू नायक ने बताया कि 13 मई मंगलवार रात तकरीबन 8 बजे चंडी नायक(65 साल) निजी काम से आदित्यपुर गए थे. इस बीच वापस बिष्टुपुर अपने घर लौट के क्रम में रात्रि 9:30 से 10 बजे के बीच जयप्रकाश उद्यान के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए चंडी नायक को रौंद दिया गया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा खून से लतपत अवस्था में उन्हे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज से पूर्व उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के शव को टीएमएच हॉस्पिटल के शवगृह में रखा गया है। परिजनों की मांग है कि लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने वाले आरोपी के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version