आदित्यपुर खरकई ब्रिज से लेकर टोल ब्रिज तक नदी किनारे सड़क निर्माण पूर्व घोषित योजना को पुनः धरातल पर उतरने को लेकर जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड ,झारखंड )महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी पार्वती किस्कु ने जिला प्रशासन से उक्त योजना को पुन: शुरू करने की मांग की है ,इन्होंने बताया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो द्वारा खरकई पुल उद्घाटन के मौके पर उक्त योजना को आदित्यपुर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए घोषणा की गयी थी, इस योजना के पूरा होने से आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में बड़े यातायात का दबाव कम होगा और भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन यह योजना लंबित है।

इसे भी पढ़े:-

आदित्यपुर पुराने खरकई पुल से 25 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग, डूबे युवक का नहीं चल सका पता, पुलिस कर रही खोजबीन

आदित्यपुर वार्ड 17 में सांस्कृतिक भवन , मैरिज हॉल निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

 

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में आदिवासी संस्कृतिक भवन और मैरिज हॉल निर्माण योजना को भी धरातल पर उतरने की मांग की गई है ,इसे लेकर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पार्वती किस्कु ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक को एक मांग पत्र भी सौंपा है ,मांग पत्र के माध्यम से बताया गया है कि आदिवासी सांस्कृतिक और मैरिज हॉल निर्माण होने से जरूरतमंद लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

http://आदित्यपुर पुराने खरकई पुल से 25 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग, डूबे युवक का नहीं चल सका पता, पुलिस कर रही खोजबीन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version