Adityapur: आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में जल्द ही रोबोट के द्वारा सर्जरी की जाएगी. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोबोटिक्स मशीन लगाए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी मगध सम्राट अस्पताल प्रबंधन द्वारा रविवार को अस्पताल में आयोजित सहिया सम्मान कार्यक्रम के दौरान बताया गया.

सहियाओं को सम्मानित करते चिकित्सक
मगध सम्राट अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सहियाओ को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से  5 लाख का दुर्घटना बीमा कराया गया है. जिसमें निजी और सरकारी अस्पताल में कार्यरत सहियाओं को इसके लिए चुना गया है. अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि मगध अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन की सुविधा बहाल हुई है. आईसीयू और एनआईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही. 30 बेड वाले इस अस्पताल में आईसीयू में 7 बेड और एनआईसीयू में 7 बेड लगाए गए हैं. इस मौके पर मौजूद अस्पताल की सर्जन डॉक्टर निलोफर अहमद ने बताया कि हर्निया समेत गॉलब्लैडर ऑपरेशन जैसे जटिल ऑपरेशन अब रोबोटिक्स के माध्यम से कम समय में किया जा सकेंगे. इन्होंने बताया कि विदेश से डॉक्टरों को ऑनलाइन जोड़कर रोबोटिक्स के माध्यम से सर्जरी कराई जाएगी.
शव रखने जरूरतमंदों को उपलब्ध होंगे डीप फ्रीजर
मगध सम्राट अस्पताल द्वारा शवों को रखने के लिए चलंत डीप फ्रीज मोर्चरी भी अस्पताल में लाया गया है. जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा. बिजली से संचालित इस डीप फ्रीजर में शव को सुरक्षित रखा जा सकेगा. फिलहाल एक डीप फ्रीजर की सुविधा कराई गई है.जिससे आगे चलकर बढ़ाया जाएगा.आयोजित कार्यक्रम में एमडी डॉ ज्योति कुमार सिंह, डॉ सौम्या, निदेशक मीणा देवी, डॉ नीलोफर शामिल आदि रही.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version