आदित्यपुर: रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने एक नाबालिग को सकुशल रेस्क्यू करते हुए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है. बताया जाता है कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जेना ने संदिग्ध परिस्थिति में प्लेटफार्म पर घूमते हुए नाबालिग को बरामद किया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर रात आरपीएफ इंस्पेक्टर ने प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर आर आर आई केबिन के पास रेलवे ट्रैक किनारे नाबालिग को खड़ा देखा. जिसके बाद फौरन इन्होंने तत्परता दिखाते हुए उसे रेस्क्यू किया और पूछताछ करने के बाद टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन से संपर्क कर नाबालिग को सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ और चाइल्डलाइन को नाबालिग ने बताया कि वह घर नहीं जाना चाहती थी इसलिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी. आरपीएफ ने बीते रात टाटानगर चाइल्ड लाइन से संपर्क कर नाबालिग को सुपुर्द कर दिया है. इसके बाद नाबालिग को परिजनों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version