Adityapur: आदित्यपुर एस टाइप सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष दुर्गा पूजा में गुजरात के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान सोमनाथ मंदिर स्वरूप को पंडाल का रूप दिया जाएगा. जिसकी सुंदरता और भव्यता श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.
ये भी पढ़े:Adityapur S type puja pandal:आदित्यपुर एस टाइप में काठमांडू के बौद्ध मंदिर स्वरूप का पंडाल श्रद्धालुओं को कर रहा आकर्षित, पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया पंडाल का उद्घाटन
गुजरात के सोमनाथ मंदिर का मॉडल
भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य
दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण को लेकर मंगलवार को भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें यजमान के रुप मे मुख़्य संरक्षक मनोज सिंह, अध्यक्ष दिनेश सिंह बबलू मौजूद रहे। पंडाल निर्माण के संबंध में बताया गया कि 100 फीट चौड़ा और 80 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें प्लाईवुड का काम किया जाएगा। पंडाल के अंदर इंटीरियर के सज्जो सज्जा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। पूजा कमेटी द्वारा दावा किया गया है कि जमशेदपुर शहर के बेहतरीन पंडाल में यहाँ बनने वाला पंडाल भी शामिल रहेगा। दुर्गा पूजा प्रथम दिन से ही उद्घाटन के साथ पंडाल के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक गुजरात का सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन लोगों को यहां होंगे। गौरतलब हैं कि यहाँ 1972 से निरंतर दुर्गा पूजा का आयोजन होता आया हैं।इस मौके पर आयोजित भूमिपूजन में उपाध्यक्ष भोला सिंह, सचिव विक्की सिंह, नीरू सिंह , सोनू खान, कोषाध्यक्ष संजीव पांडे, पूजा इंचार्ज चिट्टू सिंह केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकेश सिंह ,प्रवीण सिंह , छोटू सिंह ,बंटी सिंह ,डॉ राजेश अविनाश,राकेश सिंह ,जय नारायण, सुभाष कुमार, विवेक कुमार, अमोद कुमार, संजीव सिंह, सुधीर सिंह ,मिथिलेश , चाचा चौधरी ,अनिल सिंह, राजा घोष समेत अन्य कॉलोनीवासी उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version