Saraikela: जिले के आदित्यपुर एस टाइप स्थित सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर बनाए गए भव्य पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. काठमांडू के बौद्ध मंदिर स्वरूप के पंडाल को बड़े ही आकर्षक तरीके से कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Adityapur Durga puja pandal inauguration: आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उद्घाटन, कहा पंडाल से झलक रही भारत की समृद्धशाली धरोहर

नवरात्र के तीसरे दिन पंडाल कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया, इससे पूर्व सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व विधायक अरविंद उर्फ मलखान सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उनके साथ फायर ब्रिगेड के पूर्व डीआईजी दीपक सिन्हा, आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, भाजपा नेता गणेश महाली, सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह, विमल सिंह, पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह उर्फ बबलू सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में क्षेत्र वासियों को नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा कि क्षेत्र, जिला समेत राज्य में मां दुर्गा की असीम कृपा बरसे और चारों तरफ सुख, समृद्धि, शांति हो. उन्होंने कहा कि पूजा- पाठ और धार्मिक आयोजन करने से आपसी मेल और बढ़ता है और पौराणिक रीति -रिवाज का भी संरक्षण होता है. इस दौरान इन्होंने यहां तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल की जमकर सराहना की.

लकड़ी और प्लाईवुड से तैयार किया गया है पंडाल

सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा तकरीबन 30 लाख की लागत से आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसे कारीगरों द्वारा तकरीबन 2 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया गया है। पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पंडाल निर्माण में प्लाईवुड और लकड़ी का प्रयोग किया गया है, पंडाल निर्माण के अलावा इंटीरियर डेकोरेशन पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है जिसमें शीश महल झूमर आकर्षण का केंद्र है. पंडाल का निर्माण बंगाल मायापुर के कारीगरों द्वारा किया गया है. इसके अलावा पंडाल के आसपास चंदन नगर की विद्युत सज्जा भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.

ये भी पढ़े: Restrictions in tata college : टाटा कॉलेज मैदान में आम सभा एवं हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर लगे प्रतिबंध, नही तो छात्रसंघ करेगा आंदोलन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version