Adityapur: :आदित्यपूर -2 सूर्यमंदिर स्थित सापुरजी पालनजी कंपनी के सीवरेज ट्रीटमेंट निर्माणधीन प्लांट में नेशनल सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया जिसमें आदित्यपूर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर जय शंकर बासु सेफ्टी ऑफिसर उपेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. वही सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह में सफल प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर समानित किया गया.
सूर्यमंदिर स्थित निर्माणधीन सापुरजी पालनजी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में नेशनल सेफ्टी काँसिल ऑफ इंडिया केन्ट्रक्शन सेफ्टी एवार्ड के मौके पर सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया ऐसे तो यह सप्ताह सुरक्षा 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है पर होली के कारण 10 मार्च की वजह 16 मार्च को समापन किया गया है. जिसमे सापुरजी पालनजी के वर्कस के द्वारा सेफ्टी सुरक्षा के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले वर्करो नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव के द्वारा पुरस्कार देकर पुस्कृत किया गया. वही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करना है.  राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लागू किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम करता है।
इस दौरान हर क्षेत्र में लोगों को सेफ्टी से जुड़ी बातें बताई जाती हैं और इंडस्ट्रियल एक्सीडेंट से बचने के तरीके और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है। इसके लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है  हर वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने के लिए एक खास कैंपेन या थीम जारी किया जाता है  इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 की थीम ‘हमारा लक्ष्य-शून्य नुकसान’ है वहीं पिछले साल ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की विषय सुरक्षा संस्कृति के विकास के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करें’ है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version