Adityapur: आदित्यपुर स्थित साई गुरुकुल नृत्य ,संगीत- कला अकादमी से जुड़ी योगा एंड फिटनेस ट्रेनर मीता घोष ने दिल्ली में आयोजित हुए मिसेज़ इंडिया सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया है।

मीता घोष

जमशेदपुर के परसुडीह में रहने वाली योगा एंड फिटनेस ट्रेनर मीता घोष ने बीते दिनों दिल्ली में 23 अक्टूबर को जेमस्टोन यूनिवर्स एवं ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगजीन द्वारा ग्लोबल ग्लोरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड के तहत आयोजित हुए मिसेज़ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। इन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से 35 से भी अधिक प्रतिभागियों का फाइनल राउंड में चयन हुआ था। 5 राउंड के बाद मीता ने यह ख़िताब जीतने में सफलता प्राप्त की। दिल्ली में संपन्न हुए ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका चौधरी के द्वारा इन्हें अवार्ड दिया गया। मीता के इस अचीवमेंट पर साई गुरुकुल के निदेशक देव महतो ने अपनी पूरी टीम के साथ इनका सम्मान समारोह आयोजित किया। देव महतो ने बताया कि हाउसवाइफ होने के बावजूद योग अपना कर मीता घोष ने सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि इन्होंने इससे पहले भी झारखंड चार्मिंग फेस 2023, मॉडलिंग शो, फोटोग्राफी में मॉडलिंग, टैलेंट हंट जैसे कई ख़िताब को अपने नाम कर चुकी है। इन्होंने बताया कि योग और फिटनेस से ही यह सफलता प्राप्त हुई है। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से देव महतो के अलावा मीनू टुडू ,रिंकी कुमारी महतो, अलीशा महतो आदि मौजूद थी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version