Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला में 407 वाहन से अवैध बालू परिचालन करते एक 407 वाहन को पुलिस ने पकड़ा है, जिसे बाद में थाना लाया गया, जहां से चालक मौका देखकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़े: Adityapur pressure politics of mafia: बालू माफियाओ का इमोशनल अत्याचार, भोले भाले मजदूर को थाने भेज कर रहे हैं प्रेशर पॉलिटिक्स, एसपी ने कहा नहीं चलने देंगे अवैध -धंधे
बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मांझी टोला क्षेत्र में 407 वाहन में लदा बालू परिचालन कर रहा है ,तभी पुलिस द्वारा चालक सहित 407 वाहन को पकड़ा गया ,जिसे बाद में थाना लाया गया, इस बीच मौका देखकर 407 गाड़ी का चालक थाना से ही भागने में सफल रहा, बाद में पुलिस द्वारा 407 वाहन के मालिक को भी थाना बुलाया गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि ज़ब्त वाहन के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की जा रही है, गौरतलब हैं की पुलिस अधीक्षक द्वारा आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव परिचालन पर सख़्ती बरतें जाने के बावजूद चोरी -छुपे परिचालन हो रहा था।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version