1

Adityapur: आदित्यपुर स्थित कल्पनापुरी में हर वर्ष की तरह बसंत पंचमी के उपलक्ष पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस दिन 3 फरवरी की शाम भव्य माता का जागरण आयोजित होगा. जिसमें देश के नामचीन भजन व जागरण कलाकार शामिल होंगे.

सरस्वती पूजा कमिटि द्वारा बताया गया है कि 3 फरवरी को माता सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित होगी। शाम में माता का पूजन , देर शाम माता जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रसिद्ध शेफाली द्विवेदी, गुलशन बाबरा ,स्नेहा सरगम ,जसवीर सिंह जस्सी, प्रिशा झा जैसे भजन कलाकार शामिल होकर भजनों की प्रस्तुति देंगे। वही 4 फरवरी मंगलवार को महाभोग प्रसाद का वितरण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण सिंह, राकेश कुमार झा, कृष्ण मुरारी झा, गगन कुमार ,अभिषेक कुमार सिंह, अजित झा, साकेत कुमार ,अवीनाश सिंह, मनजीत सिंह आदि लगे हुए हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version