Adityapur:खरसावां के बुरुडीह स्थित बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर चोरी कर बेचे जाने के मामले में पुलिस द्वारा आदित्यपुर थाने में ज़ब्त किए गए ट्रक मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर कार्रवाई की है। इस मामले में ट्रक मालिक समेत दो स्क्रैप कारोबारी के विरुद्ध कांड संख्या 103/ 24 दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े:-

Kharsawan Abhijeet plant Scrap stolen :खरसावां के बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग चोरी का गोरखधंधा जोरों पर, तीन थाना क्षेत्र से होकर टपाया जा रहा स्क्रैप, रोज रात हो रहा लाखों का खेल

 

थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि स्क्रैप से लदे ट्रक संख्या जेएच12जी 4709 में लोड स्क्रैप मामले की जांच करते हुए पुलिस ने ट्रक के मालिक ट्रांसपोर्टर अमर जी ,स्क्रैप कारोबारी नवनीत इंटरप्राइजेज के नवनीत तिवारी, जुगसलाई के स्क्रैप कारोबारी माँ भगवती इंटरप्राइजेज के पंकज कुमार खंडेलवाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इन्होंने बताया कि कांड में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। गौरतलब है कि बीते 31 मार्च की रात सरायकेला डीएसपी हेडक्वार्टर प्रवीण उरांव द्वारा आदित्यपुर में खरसावां अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर ट्रक में लोड कर ले जाने के क्रम में ट्रक को ज़ब्त किया गया था, इसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपियों के विरुद्ध फर्जी जीएसटी बिल पेश करने समेत अन्य मामलों में कांड दर्ज किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक में कुल 25 टन 300 किलो स्क्रैप लोड हैं जिसका बाजार मुल्य 15 लाख से अधिक है।

 

 

स्क्रैप चोरी का शातिर खिलाड़ी है नवनीत तिवारी

 

स्क्रैप चोरी मामले में शामिल नवनीत इंटरप्राइजेज का नवनीत तिवारी स्क्रैप चोरी मामले का पुराना और शातिर खिलाड़ी है, इससे पूर्व भी कई बार वह आदित्यपुर थाना क्षेत्र से स्क्रैप चोरी मामले में जेल जा चुका है, वर्ष 2020 में भी मोटरसाइकिल चोरी कर स्क्रैप बनाए जाने के मामले में उसे आदित्यपुर पुलिस ने जेल भेजा था ,इसके अलावा राममढ़ैया बस्ती में अवैध स्क्रैप संचालन समेत कई मामलों में वह शामिल रहा है।

 

 

फर्जी जीएसटी बिल पर क्या होगी कार्रवाई 

 

 

स्क्रैप कारोबारी नवनीत तिवारी द्वारा जुगसलाई के माँ भगवती इंटरप्राइजेज के द्वारा थाने में फर्जी जीएसटी बिल जमा किए जाने के मामले में जीएसटी विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जानी है, आगे देखना दिलचस्प होगा कि जीएसटी विभाग पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करेगा, वहीं मां भगवती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पंकज कुमार खंडेलवाल पर भी जीएसटी विभाग का शिकंजा कसेगी।

http://Kharsawan Abhijeet plant Scrap stolen :खरसावां के बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग चोरी का गोरखधंधा जोरों पर, तीन थाना क्षेत्र से होकर टपाया जा रहा स्क्रैप, रोज रात हो रहा लाखों का खेल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version