Saraikela: खरसावां के अभिजीत प्लांट से स्क्रैप चोरी कर ट्रक में लोड कर आदित्यपुर पहुंचने पर हेड क्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव द्वारा रविवार रात पकड़े गए स्क्रैप लोड ट्रक की जांच 3 दिन बाद भी पूरी नहीं हो सकी है, जो कई सवालों को खड़े कर रही है। इधर जुगाड़ तंत्र स्थापित कर स्क्रैप धंधेबाजो ने फर्जी जीएसटी बिल पुलिस के सामने पेश किया है।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क भाटिया बस्ती के पास डीएसपी हेडक्वार्टर द्वारा पकड़े गए ट्रक में स्क्रैप का तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा जांच पूरा नहीं किया जा सका है। इस बीच स्क्रैप धंधेबाज ने जबरदस्त जुगाड़ कर फर्जी जीएसटी बिल पुलिस को पेश किया है। बताया जाता है कि जुगसलाई के बड़े स्क्रैप कारोबारी जिसे रंगा बिल्ला के नाम से जाना जाता है, उसके फर्म के बिल को तैयार किया गया है ,पूरे मामले पर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने कहा है कि जीएसटी विभाग से अब तक जांच का कार्य पूरा नहीं हो सका है ,इसलिए पकड़े गए स्क्रैप लोड ट्रक के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं हो सका है। लेकिन भीतर खाने की माने तो फर्जी बिल पर ही स्क्रैप लदे ट्रक को छोड़ने की तैयारी भीतर- भीतर की ज़ारी है। लेकिन बिल फर्जी होने पर पुलिस के अलावा जीएसटी विभाग का भी शिकंजा कसेगा. आगे देखना दिलचस्प होगा कि सरायकेला पुलिस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करती है.