सरायकेला: सिविल एसडीओ पारुल सिंह द्वारा आदित्यपुर एवं गम्हरिया बाजार में फटाका दुकान लगाए जाने पर कल एतराज जताते हुए खुले मैदान में फटाका बेचे जाने आदेश को आदित्यपुर एवं गम्हरिया में पटाखा दुकानदारों ने ठेंगा दिखाया है.

आदित्यपुर शेरे पंजाब मुख्य सड़क किनारे तकरीबन आधा दर्जन बड़े फटाका दुकान लगे हैं.जो नियमों को ताख पर रख फटाका बेच रहे हैं. फटाका दुकानदारों द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि उन्हें डी सी कार्यालय से पटाखा के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. लेकिन उक्त लाइसेंस में आदित्यपुर फुटबॉल मैदान और गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में केवल फटाका दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। दुकानदारों ने बताया कि यहां फटाका दुकान लगाने से उन्हें प्रशासन द्वारा नहीं रोका गया है लिहाजा उन्होंने दुकाने लगाई है.

थाना प्रभारी, सीओ- बीडीओ को मिला है निगरानी का ज़िम्मा

भीड़-भाड़ वाले इलाके, सड़क किनारे फटाका दुकान लगाए जाने पर सरायकेला सिविल एसडीओ पारुल सिंह द्वारा शुक्रवार देर शाम आदित्यपुर एवं गम्हरिया बाजार का निरीक्षण कर दुकान लगाने वाले फटाका दुकानदारो को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके ठीक अगले दिन सभी नियमों को धत्ता बता दुकानदारों ने मुख्य सड़क पर ही अपनी दुकानें सजाई हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ पारुल सिंह ने बताया है कि स्थानीय थानेदार एवं गम्हरिया सीओ ,बीडीओ को निगरानी का ज़िम्मा सौंपा गया है. एसडीओ ने सड़क किनारे दुकान सजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही है।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version