आदित्यपुर:शहीद गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ट्रस्ट एवं हेल्पिंग ऐड संस्था द्वारा छबील लगाकर राहगीरों के बीच चना एवं शरत का वितरण किया गया.

इसे भी पढे :-Guru Sri Arjun Dev jee:- सिखों के पांचवे गुरू श्री अर्जुन देव जी का मना 415 वीं शहीदी दिवस, छब्बील लगा कर मीठा ठंडा शरबत एवं चने का प्रसाद बाँटा

छबील की शुरुआत शहीद गुरु अर्जुन सिंह देव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई. इस मौके पर संस्थान के हरजीत सिंह के नेतृत्व में संस्था से जुड़े सदस्यों ने भीषण गर्मी के बीच राहगीरों को ठंडा शरबत और प्रसाद में चना वितरित किया. गया। संस्था के हरजीत सिंह ने बताया कि वर्षों पूर्व से शहीद श्री अर्जुन सिंह देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष छबील लगाकर राहगीरों की सेवा की जाती रही है. इस मौके पर हरपिंदर सिंह, अमनदीप, समरदीप, सोनू, जसवीर समेत अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढे  :-http://जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बच्चो ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version