Adityapur: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डायरेक्टर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट दिनेश रंजन, सम्मानित अतिथि एसडीओ पारूल सिंह, विद्यालय के संस्थापक शंभु नाथ महतो, चेयरमैन सुखदेव महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन जे राजेश, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उत्सव का श्रीगणेश किया गया।उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखें। वर्ष 22 – 23 क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
नर्सरी से 11वीं कक्षा तक के छात्राओं में वितरित की गई छात्रों ने इस अवसर में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वसुदेव कुटुंबकम के थीम में उन्होंने अपने नृत्य एवं संगीत तथा नाटिका प्रस्तुत किया । दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक गण एवं मुख्य अतिथिगण छात्रों की कलाओं को देखकर मंत्र मुक्त हो गए मुख्य अतिथि ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कौशल को सिखाया जाना आवश्यक हो गया है आज मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिया जा रहा है इससे अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे और अध्ययन में अपना मन लगाएंगे.