Adityapur (आदित्यपुर) : सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन (सिया) के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो से तोपचांची के मानटांड़ स्थित उनके आवास पर मिला।
Adityapur Awas Yojana Complaint: आदित्यपुर नगर निगम पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग
सिया की टीम ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर श्री महतो का सम्मान किया।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से श्री महतो को अवगत कराया। उद्यमियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए टाईगर जयराम महतो ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि “उद्योग रहेंगे तभी श्रमिक और उद्यमी दोनों सुरक्षित रहेंगे, इसलिए उद्योगों में अनुशासन और नियमों का पालन आवश्यक है।”
सिया और जेएलकेएम अध्यक्ष के बीच हुए सकारात्मक विचार-विमर्श से उद्यमियों में समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जगी है। इस अवसर पर सिया के महासचिव उदय सिंह और कोषाध्यक्ष आशीष कुमार घोष भी मौजूद थे।
http://Adityapur ward 14 controversy: मांझीटोला जमीन विवाद पर पूर्व पार्षद का पलटवार—“मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश- यह हमारी 100 साल पुरानी विरासत”
Like this:
Like Loading...