सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया एमटीसी मॉल के पास बीते मंगलवार रात तकरीबन 9:30 बजे हिस्ट्रीशीटर अपराधी उत्तम दास उर्फ बाबू दास और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अजय प्रताप सिंह पर हुए बोतल बम हमला मामला में सरायकेला एसपी द्वारा गठित किए गए एसआईटी को सफलता हाथ लगी है.
एसआईटी टीम ने बमबाजी घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य रूप से मोती बिश्नोई समेत एक अन्य अपराधी  मन्तोष महतो को गिरफ्तार कर लिया है। सरायकेला सीडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर दोनो अपराधियों के पकड़े जाने के मामले की जानकारी दी गयी , एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि बमबाजी घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।जिनके द्वारा व्यवसाय में वर्चस्व और आपसी रंजिश के चलते बमबाजी की गई थी, गिरफ्तार  अपराधी मोतीलाल बिसुई का अपराधिक इतिहास है ,जिस पर आदित्यपुर थाना में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार मंतोष महतो भी पूर्व में अपराधी घटनाओं में शामिल रहा है ।एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि मंगलवार रात बमबाजी की घटना में एक अन्य अपराधी भी शामिल है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसे गिरफ्तारी को लेकर छापामारी चलाया जा रहा है ,पुलिस के अनुसार घटना में अन्य लोग भी शामिल है जिनकी पड़ताल चल रही है.
विस्फोटक पदार्थ को ज़ब्त कर भेजा जा रहा एफएसएल जांच के लिए
एसडीपीओ ने बताया कि की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास से 3 मोबाईल ,घटनास्थल पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा का डी०वी०आर०, घटना को अंजाम देते समय अभियुक्तों के द्वारा पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है ,जिसे जांच के लिए रांची एफएसएल लैब भेजा जाएगा. अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित किए गए छापामारी दल में नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्यपुर, विनोद कुमार, काण्ड्रा थाना, पु०अ०नि० संतन कुमार तिवारी, पुलिस केन्द्र. पु०अ०नि० विपुल कुमार ओझा, गम्हरिया थाना,पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह,पु०अ०नि० दिलशन बिरवा, पु०अ०नि० सतीश वर्णवाल, आरक्षी/675 संदीप दूबे,सशस्त्र बल के अलावा तकनीकी शाखा शामिल थी.
ये भी पढ़े: Adityapur Bombing incident: गम्हरिया में अपराधियों ने बम से झामुमो नेता और बिजनेसमैन पर किया हमला
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version