Adityapur: दिशोम सोहराय(देश बंदना)के मौके पर सरना महासभा, आदित्यपुर के द्वारा फुटबॉल मैदान स्टेडियम में काड़ा बैल नाच प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 12 अलग-अलग गाँव के ग्रामीण अपने-अपने बैल के साथ शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :-
सरना महासभा के दिशोम सोहराय में शामिल हुए हुए मंत्री चंपई, कहा पशुधन है संपत्ति
प्रतियोगिता में आतु भुटका के राम मार्डी को प्रथम पुरष्कार के रुप में स्टील आलमारी, द्वितीय पुरस्कार के रुप में झाँटीझरना, घाटशिला के मुचिराम बेसरा को एलईडी टीवी तथा तृतीय पुरस्कार के रुप में लखनडीह के मंगल हेम्ब्रम को धानपीटा मशीन प्रदान किया गया. वहीं, अन्य प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरष्कार प्रदान मिला. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ महासभा के अध्यक्ष नायके दिकूराम माँझी तथा माँझी बाबा कुजू सोरेन ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. जिसके बाद ईष्ट देवी-देवता की पजा-अर्चना की गई और सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी की गई. उन्होंने इष्ट देवी-देवताओं से अच्छी फसल, धन-दौलत की बरक्कत तथा सभी लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों के द्वारा पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर प्रो0 जीतराय मुर्मू, वैद्यनाथ हाँसदा, वारिश टुडू, सुन्दर सोरेन, मदन हाँसदा, अमित सोरेन, शंकर हाँसदा, सुधाकर हाँसदा, समीर हाँसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन हरिमोहन टुडू ने किया.
http://सरना महासभा के दिशोम सोहराय में शामिल हुए हुए मंत्री चंपई, कहा पशुधन है संपत्ति