Adityapur: सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत आदित्यपुर स्थित जियाड़ा भवन एसपी कैंप कार्यालय में गुरुवार को उपलब्ध होंगे। जहां ये आदित्यपुर -गम्हरिया आसपास क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे.

गुरुवार दोपहर 12  बजे पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने ज़ियाडा भवन के दूसरे तल्ले पर स्थित कैंप कार्यालय में फरियादियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं को जाना। मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 जुलाई से प्रहरी पहल योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पुलिस क्राइम कंट्रोल, एंटी क्राइम चेकिंग और अड्डेबाजी के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने अब तक ऐसे 148 स्पॉट चिन्हित किया है। जहां अड्डेबाजी, क्राइम होने की संभावना बनी रहती थी। जिसे लेकर पुलिस प्रतिदिन पेट्रोलिंग कर रही है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version