ADITYAPUR: आदित्यपुर में झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा दिन्डली बस्ती से सटे एमएफ़ 10 फ्लैट अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों ने मंगलवार दोपहर कड़ा विरोध किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फ्लैट से सटे बाउंड्री वॉल अतिक्रमण हटाने गए थे.
एम एफ 10 फ्लैट निवासी सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र, कुमार सिंह, अरविंद कुमार, लखन लाल महतो, कविता देवी, विद्यु शेखर सिंह, मनोरंजन शर्मा नामक लोगों द्वारा अपने फ्लैट के नीचे खाली भूखंड पर बाउंड्री बनाकर कब्जा किया गया था. जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से आदेश निर्गत कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इधर मौके पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का कड़ा विरोध किया है. जिससे अभियान फिलहाल कुछ देर के लिए टल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी फ्लैट के पास अतिक्रमण है लेकिन आवास बोर्ड द्वारा टारगेट कर हमें परेशान किया जा रहा है. मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के अलावा हाउसिंग बोर्ड के बड़ा बाबू जूनियर इंजीनियर आदि भी मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version