Adityapur: रेल मंत्रालय द्वारा बहाली प्रक्रिया कम किये के विरोध में देश भर में छात्रों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इस आंदोलन को समर्थन देते हुए आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर आदित्यपुर यूथ प्रोग्रेसिव से जुड़े छात्रों ने रेल मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जाहिर किया।

Kharsawan Sahid Kisan Mela:झारखंड में केंद्र की योजनाओं से कृषि क्षेत्र में हो रहा है क्रांतिकारी परिवर्तन-: राधाकृष्णन प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को सब मिलकर पूरा करें: मुंडा

आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन कर रहे बैजू यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा वर्तमान में महज 5 हज़ार रिक्तियों को लेकर बहाली निकली गई है, जबकि 6 लाख से भी अधिक पद रिक्त पड़े हैं, एएलपी की बहाली नहीं हो रही है ,नतीजातन सभी रेलगाड़िया समय से नहीं चलती, पूरे देश भर में एक लाख से भी अधिक ड्राइवर की आवश्यकता है, जिसकी बहाली प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है, उन्होंने बताया कि रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है, अगर ऐसा ही जारी रहा तो आगे इस चुनावी वर्ष में सरकार के विरुद्ध जनादेश लाने का भी प्रयास किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बैजू यादव,नितेश झा,मुनमुन झा,संतोष यादव,आलोक झा,राजा यादव,विचित्र कुमार,मनीष साह, आतिश कुमार,कन्हैया झा,दीपू सिंह,विकास यादव,आकाश झा,दीपक कुमार,धनंजय महतो,अमन झा,छोटू झा,विशाल झा,निखिल सिंह,सोनू साह, प्रभाकर कुमार,सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।

http://Kharsawan Sahid Kisan Mela:झारखंड में केंद्र की योजनाओं से कृषि क्षेत्र में हो रहा है क्रांतिकारी परिवर्तन-: राधाकृष्णन प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को सब मिलकर पूरा करें: मुंडा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version