Adityapur: आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के अरिहंत रायल्स इंजीकॉन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक बिपिन कुमार सिंह ने अपने कंपनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की तड़के सुबह की बतायी जा रही है।

Saraikela police success: आरआईटी पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी और छिनतई घटना के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरआइटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि कंपनी परिसर में उनका शव लटका मिला था। मृतक का नाम 54 साल के बिपिन कुमार सिंह है। जानकारी के अनुसार मृतक उक्त कंपनी को अपने साले के साथ बैंक ऑक्सन में खरीदा था। बताया जा रहा है कि वह खुद भी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। मृतक के तीन पुत्र है जिसमें एक बाहर रहता है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी बंद थी, बीती रात वे कंपनी गये थे और वापस नहीं लौटे। वहीं सुबह जब परिजन देखने पहुंचे तो वे फंदे से लटके मिले। इसके बाद आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 

कर्ज के पैसे वापस ना चुकाने के चलते थे तनाव ग्रसित

 बताया जाता है कि कर्ज के पैसे वापस मांगे जाने के कारण वे काफी तनाव में थे। मृतक आदित्यपुर के आदित्या गार्डेन सोसायटी में रहते थे। वहीं एक उद्यमी के सुसाईड करने की घटना से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सुक्ष्म उद्यमियों में काफी नाराजगी है।

Saraikela champai soren reaction: मणिपुर में महिलाओं के चीरहरण मामले पर डबल इंजन की सरकार को फौरन देना चाहिए इस्तीफा: मंत्री ,चंपई सोरेन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version