Adityapur: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग का मेंटनेंस करनेवाली एजेंसी जेआरडीसीएल में कार्यरत सफाईकर्मियों ने गुरूवार को आदित्यपुर के भवानी इन्कलैव स्थित जेआरडीसीएल के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े: Adityapur Thana protest: आदित्यपुर बस्ती वासियों ने थाना पर किया विरोध- प्रदर्शन

सफाईकर्मियों ने न्यूनतम दैनिक मजदूरी, समय पर मजदूरी का भुगतान, पीएफ,ईएसआईसी की सुविधा समेंत अन्य मांगो को लेकर जेआरडीसीएल कार्यालय पहुचे थे। सड़क की साफ सफाई में ये लोग वर्षो से लगे हुए है। लेकिन वर्तमान में कंपनी मजदूरों को मात्र 15 दिन काम दे रही है। यही नहीं मजदूरी की भुगतान में भी विलंब किया जा रहा है। जिसकी वजह से सफाईकर्मियों को परिवार चलाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सफाईकर्मी करीब एक घंटे तक आदित्यपुर के भगवती इन्कलैव स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया। वहीं झारखंड मजूदर यूनियन के बैनर तले एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें बताया कि शिवा प्रोडक्शन फोर्स प्रा.लि. नामक ठेका कंपनी के माध्यम से 50 सफाईकर्मी सड़क सफाई के काम में लगे हुए है। पिछले माह का वेतन अक्टूबर आने के बाद भी अबतक भुगतान नहीं किया गया है। वहीं वर्षो से कार्यरत सफाईकर्मियों पीएफ तथा ईएसआईसी की सुविधा नहीं दी गयी है। इधर मामले को लेकर जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट इंचार्ज रजनीश ने बताया कि कंपनी घाटे में चल रहा है। जिसको देखते हुए वर्तमान में सभी सफाईकर्मियों को 15-15 दिन का ड्यूटि प्रदान किया जा रहा है। आनेवाले दिनों में कंपनी मशीन के माध्यम से सड़को की सफाई का काम करने जा रही है। जिसकी वजह से हमें सफाईकर्मियों की छंटनी करनी पड़ सकती है। हालांकि अभी सभी को दो भाग में बांटकर 15 दिन ड्यूटि दिया जा रहा है। वहीं नई सफाई एजेंसी से कांट्रेक्ट हुआ है जिसकी वजह से कुछ बैंक के दिक्कतों के वजह से भुगतान नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़े: Saraikela Traffic Police Initiative: टाटा-कांड्रा सड़क नो पार्किंग जोन के रूप में है चिन्हित, ऑनलाइन सिस्टम से फाइन वसूली में तेजी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version