Adityapur: आदित्यपुर थानेदार इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में आदित्यपुर के थाना प्रभारी पब्लिक के सामने हाथ जोड़कर ,नतमस्तक होते हुए आग्रह करते देखे जा रहे हैं .बताया जाता है यह वीडियो 2 दिन पूर्व आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ का है.

वायरल वीडियो

दरअसल 2 दिन पूर्व झारखंड ख़ातियानी भाषा संघर्ष समिति ने आंदोलनकारी जयराम महतो के रांची में गिरफ्तार होने पर, देर शाम टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क आरआईटी मोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया था. इधर जाम की सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया था. लेकिन इस बीच थाना प्रभारी हाथ जोड़कर सड़क जाम करने वाले युवकों से गुहार लगाते दिखे. पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है, जिसम साफ शब्दों में लिखा गया है कि “यही देखना था”. इधर वीडियो बनाकर शेयर करने से स्पष्ट हो रहा है कि थानेदार ने किस प्रकार हाथ-पैर जोड़कर लोगों को समझाने बुझाने का काम किया है. निश्चित तौर पर एक हिंदी फिल्म के टाइटल से जोड़कर थानेदार को सोशल मीडिया के द्वारा दी गई उपाधि को इस वीडियो ने बट्टा लगाने का काम किया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version