Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के पीछे संजय नगर के रहने वाले मृत प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह मामले में परिजनों से प्राप्त जानकारी जुटाने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वही जिस हथियार से गोली मारने के बात सामने आ रही है उसकी भी पड़ताल की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत प्रमोद सिंह का एक पुत्र भी तकरीबन 12 साल पहले आदित्यपुर के दिन्डली बाजार से रहस्यमई तरीके से लापता हुआ था.जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है. मृत प्रमोद सिंह औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर भी काम करते थे और तकनीकी रूप से दक्ष होने के चलते उनकी काफी डिमांड थी. इस बीच विगत 2 वर्ष पूर्व वे गोरखपुर में किसी  फैक्ट्री में काम करने चले गए थे. जिसके बाद लौटने पर अपने पुश्तैनी जमीन पर बिल्डर के साथ पार्टनरशिप में काम करना चाह रहे थे. संभवत इसी विवाद के चलते उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. मृत प्रमोद सिंह के पिता सत्येंद्र प्रताप सिंह आर आई टी थाना में दरोगा के पद पर कार्य कर चुके हैं. इन्होंने गम्हरिया में अपनी जमीन खरीदी थी।

मिश्रा नामक बिल्डर के साथ हुआ था विवाद

मृत प्रमोद सिंह की बेटी और पत्नी ने पुलिस को बताया है कि गम्हरिया क्षेत्र के किसी मिश्रा नामक बिल्डर के साथ जमीन पार्टनरशिप लेकर इनकी बातचीत चल रही थी. संभवत इसी विवाद के चलते यह घटना घटित हुई है. बताया जाता है कि मृतक पूर्व में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का भी कार्य करता था.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version