Adityapur :- खरकई ब्रिज से सटे वन विभाग की भूमि पर स्थापित जयप्रकाश उद्यान में आज वर्षों बीतने के बाद भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित नहीं हो ना दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकनायक के प्रतिमा स्थापना को लेकर अब जयप्रकाश स्मृति मंच द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

आदित्यपुर में गुरुवार शाम आयोजित प्रेस वार्ता में जयप्रकाश स्मृति मंच से जुड़े जाने-माने समाजसेवी और उद्योगपति एके श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में मंच द्वारा तमाम समाजिक संगठनों के प्रयास से जयप्रकाश उद्यान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है. एके श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि आदित्यपुर का जयप्रकाश उद्यान अति विख्यात है. जहां सालों भर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं. जहां हजारों लोग जुटते हैं, लेकिन आज तक वहां एक अदद जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा का स्थापित ना होना जमशेदपुर जैसे बड़े शहर के लिए दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने तमाम बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से आह्वान की है कि वहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थापित हो. ऐसा प्रयास सबको मिलकर करना चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से नगीना सिंह, प्रमोद झा, कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version