सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईच्छापुर से सटे सहारा गार्डन सिटी कॉलोनी में सुवर्णरेखा परियोजना के कनीय अभियंता के बंद पड़े फ्लैट चीजबेरी फ्लैट संख्या -4550 में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़े: Adityapur Flat Theft:बंद पड़े चार फ्लैट में चोरी, जेवरात नगदी पर हाथ साफ
चोरी के बाद खुला अलमारी एवं खाली पड़े आभूषण के डब्बे
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुवर्णरेखा परियोजना ईचा गालूडीह कॉम्पलेक्स के जूनियर इंजीनियर भवानी गौतम बीते रविवार को अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के बलिया गए हुए हैं। इस बीच बुधवार सुबह उन्हें पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले प्रोफेसर द्वारा फोन पर फ्लैट के मेन डोर के लॉक खुला होने की सूचना दी गई, इसके बाद भवानी गौतम ने फौरन अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पाया कि फ्लैट में डोर का लॉक खुला पड़ा है। जबकि अलमारी का भी लॉक खुला है और सामान गायब हैं। फौरन घटना की जानकारी दूरभाष पर आरआईटी पुलिस को दी गई .जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दिया है. जूनियर इंजीनियर भवानी गौतम ने बताया है कि अलमीरा में 2 लाख नगद और 15 से 16 लाख मूल्य के आभूषण रखे हुए थे। कुल मिलाकर 20 लाख रुपए मूल्य की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया गए भवानी गौतम वापस लौट रहे हैं. इन्होंने बताया कि वे 5 सालों से इस फ्लैट में किराए में रह रहे हैं।

परिचित ने दिया है चोरी घटना को अंजाम
अलमारी के लॉकर को तोड़कर केवल नगद और आभूषण की चोरी की गई है। बाकी अलमीरा एवं घर के समान को हाथ तक नहीं लगाया गया है। इससे साफ जाहिर होता है की चोरी करने वाले व्यक्ति को सटीक जानकारी रही होगी कि आभूषण एवं नगदी रुपए कहा है। इधर मामले को लेकर आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया है कि पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जिसमें पुलिस को कई सुराग मिले हैं। फिलहाल चोरी घटना की लिखित शिकायत गांव से लौट के बाद अभियंता भवानी गौतम द्वारा किया जाएगा.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version