Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर -19 निवासी टाटा स्टील कर्मी के घर बीते देर रात घर में घुसकर चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके ठीक पास में स्थित एक अन्य ऑटो पार्ट्स के दुकान की छत से संदिग्ध परिस्थिति में घूमते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Adityapur Thief Terror: आदित्यपुर में सर चढ़कर बोल रहा है चोरों का आतंक, रिहायशी कॉलोनी के घर में घुसकर स्कूटी की चोरी ,सीसीटीवी में चोर हुआ कैद VIDEO

टाटा स्टील कर्मी के घर चोरी की जानकारी देती पत्नी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर 1 रोड नंबर 19 टाटा स्टील जी ब्लास्ट फर्नेस में काम करने वाले धनंजय कुमार के घर बीती रात छत के रास्ते चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखें सोनी के आभूषण चुरा लिए. घटना के वक्त धनंजय कुमार अपने परिवार के साथ एक अन्य कमरे में सोए हुए थे. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. सुबह 4 बजे जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो पाया की अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा है और मुख्य दरवाजा बंद है. फौरन पड़ोसियों को फोन कर जगाया जिसके बाद पड़ोसियों ने उनके मुख्य दरवाजे को बाहर से खोला. घटना के बाद अहले सुबह आदित्यपुर पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने घर पहुंच कर जांच किया है। गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व ही बीते मंगलवार सुबह रोड नंबर 19 में ही भाजपा नेता के वृद्ध मां के गले से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छिनतई कर ली थी।
ऑटो पार्ट्स दुकान से पकड़ाया संदिग्ध युवक

ऑटो पार्ट्स दुकान से धराया संदिग्ध

आदित्यपुर चूना भट्ठा के सामने एनआईटी मुख्य सड़क किनारे अमन ऑटो पार्ट्स नामक दुकान के पहले तल्ले से दुकानदार ने संदिग्ध हाल में घूमते एक युवक धर दबोच है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने कुछ स्पष्ट नहीं बताया। जिसकी जानकारी फौरन दुकानदार ने आदित्यपुर पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत को ले लिया है और आगे पड़ताल में जुट गई है।

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version