सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय चोर गिरोह के चार आरोपी पुलिस के हत्या चढ़े हैं, इन आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.

Saraikela police success: आरआईटी पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी और छिनतई घटना के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें :-

मामले के संबंध में बताया जाता है कि सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 32 के पास एक ऑटो में सवार चोर गिरोह के सदस्य सामानों को बेचने जा रहे हैं ,तभी एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी को सूचित किया गया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर एक ऑटो(संख्या-JH05DN 4622) को पकड़ा, जिसमें सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने घर दबोचा जिनमें मुख्य रूप से सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पत्रों, नवीन कुमार झा ,विवेक सिंह उर्फ कैक, कांड का प्राथमिक अभियुक्त वीरेंद्र नाथ वर्मा शामिल है. तलाशी लेने के दौरान पुलिस ने ऑटो में से एक नीले रंग का बैग बरामद किया, जिसमें भारी मात्रा में चुराए गए आभूषण थे. पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक सिरसत में भेज दिया गया है, पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि इन आरोपियों द्वारा हाल ही में एमआईजी मकान संख्या 146 में बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, इसके अलावा इस गिरोह द्वारा महावीर नगर में भी चोरी कांड को अंजाम दिया गया है.

चुराए गए आभूषण चौका थाना क्षेत्र में सोनार को बेचा, पुलिस ने लिया हिरासत में

चोरी मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया, जहां आरोपियों द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की गई, बताया गया कि कांड के प्राथमिक अभियुक्त वीरेंद्र नाथ वर्मा ने चुराए गए आभूषणों को चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी गांव के सोनार को बेचा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे पड़ताल में जुट गई है।

http://Saraikela police success: आरआईटी पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी और छिनतई घटना के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version