Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 धीराजगंज लक्ष्मी नगर स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनके पास से पुलिस ने चुराए गए 3 लाख 15 सौ रुपये में से 2.60 लाख रुपए और जेवरात भी बरामद किए हैं।

Adityapur Jida news: पीसीसी की बैठक संपन्न, 65 प्लॉट आवंटन के लिए आये 131 आवेदन

चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि आदित्यपुर धीराजगंज लक्ष्मी नगर स्थित अनिल गोप के घर बीते रात चोरों ने नगद समेत आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जहाँ आदित्यपुर थाना गश्ती दल ने गुरुवार तड़के सुबह मुस्लिम बस्ती आई रोड़ के पास संदिग्ध हालत में दो युवकों को पकड़ा ,जिन की तलाशी लेने पर उनके पास से नगद रुपए ,3 मोबाइल और थैला में रखे हुए आभूषण बरामद किए गए .पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सालड़ीह बस्ती निवासी राहुल लोहार, मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी बबलू अंसारी ने बताया कि कुछ देर पहले ही दोनों ने धीराजगंज के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से नगद समेत लाखों मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए.

बैंक से निकाले थे ढाई लाख रुपए, घर में थे नगद 50 हज़ार

चोरी की घटना के बाद गुरुवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे गृह स्वामी अनिल गोप के भाई विमल गोप ने बताया कि भाई ने बैंक से ढाई लाख रुपए निकालकर घर में रखे थे. जबकि 50 हजार 15 सौ रुपए पहले से घर में रखे थे. जिनकी भी चोरी हुई थी. उन्होंने बताया कि तीन लाख 15 सौ रुपए नगद चोरी होने के मामले में पुलिस द्वारा 2.60 लाख बरामद किए गए हैं.

http://Adityapur News: आदित्यपुर बस्ती में दूसरे समुदाय के लोग को घर बेचे जाने पर उग्र हुए बस्ती वासियों ने किया थाना घेराव

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version