Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी निवासी महिला के साथ जेवरात साफ करने के बहाने आभूषण उड़ाने वाले गिरोह ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत की है।


आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी मकान संख्या 80/B निवासी पंकज कुमार की पत्नी दीपशिखा शनिवार सुबह जेवरात सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की शिकार हो गई .ठगी की शिकार महिला ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर में आए जिन्होंने टाइल्स -मार्बल साफ करने पाउडर बेचने की बात कही. पाउडर दिखाने के क्रम में इन्होंने सोने के आभूषण साफ करने वाले पाउडर को भी दिखाए, शातिर ठगों ने महिला से सोने व चांदी के आभूषण जांच करने का भी झांसा दिया. जिसके चक्कर में महिला आ गई और अपने सोने के चैन उनके हवाले कर दिया. दोनों ठगों ने फौरन पाउडर में इनके सोने के चैन डालकर ठगी कर वहां से भाग खड़े हुए. बाद में महिला को आभास हुआ कि उनके सोने की चेन को सफाई के नाम पर ठगी हो गयी हैं. पीड़ित महिला भागे-भागे आदित्यपुर थाना पहुंची जहां पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए घटना की लिखित शिकायत की है. महिला के द्वारा पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें दोनों शातिर ठग जेवरात की सफाई करते हुए दिख रहे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version