1

Adityapur:अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला चेस एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय चेस प्रतियोगिता के साथ जागरूकता टॉर्च रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें:- Adityapur chase mascot unveiled: 36 वाँ नेशनल अंडर 9 चेस प्रतियोगिता के ऑफिशियल मैस्कॉट “दिरी” का अनावरण

आदित्यपुर अटल पार्क में आयोजित चेस प्रतियोगिता समापन के उपलक्ष पर जागरूकता टॉर्च रैली निकाली गई जिसमें चेस एसोसिएशन से जुड़े शतरंज खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने अंतरराष्ट्रीय के दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं है, यह वैज्ञानिक सोच, रणनीति और कला का मेल है. यह लोगों को न केवल मनोरंजन देता है, बल्कि जीवन में निर्णय लेने की क्षमता, धैर्य और विश्लेषण शक्ति भी विकसित करता है. इन्होंने कहा कि यह खेल मस्तिष्क को शांत और तेज करता है जिससे हमारे सोच में भी बदलाव आता है लिहाजा स्मार्ट माइंडसेट के लिए सभी को चेस जरूर खेलना चाहिए।

अंडर-19 प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से

चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सरायकेला -खरसावां जिला के संगठन के द्वारा एक बार फिर राष्ट्रीय के प्रतियोगिता मेजबानी का अवसर सरायकेला खरसावां जिला चेस एसोसिएशन को प्राप्त हुआ है। इन्होंने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अंडर-19 चेस प्रतियोगिता का आयोजन वेव इंटरनेशनल में आयोजित होगा, जिसमें देश के कोने-कोने से शतरंज खिलाड़ी शामिल होंगे, इन्होंने बताया इससे पूर्व अंदर 9 चेस प्रतियोगिता के मेजबानी का भी अवसर जिला को प्राप्त हो चुका है। मनोज कुमार ने कहा कि चेस प्रति जागरूकता और बच्चों में खेल भावना बढ़ाने के उद्देश्य से जिला चेस एसोसिएशन प्रयासरत है। इस मौके पर महासचिव विनोद सिंह, सचिव अजय कुमार, जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह सदस्य सूरज भदानी एनआईटी के पूर्व रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version