1

Adityapur:आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के चौराहों पर सीएसआर के तहत लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल लाइट को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जियाडा सभागार में आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने की। मौके पर चेन्नई की जेड एफ़ कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से आदित्यपुर से गम्हरिया तक विभिन्न 8 चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट सिगनल के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में आदित्यपुर नगर प्रशासक रवि प्रकाश, ज़ियाड़ा क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन, डीटीओ गिरजा शंकर महतो, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव समेत एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल एवं इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार समेत अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में आदित्यपुर आकाशवाणी चौक एवं शेरे पंजाब चौक ट्रैफिक लाइट सिगनल नजदीक होने एवं सुबह शाम व्यस्ततम समय में ट्रैफिक जाम लगने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। जिस पर प्रस्ताव आया कि इन दोनों ट्रैफिक लाइट को व्यस्ततम समय में बंद रखा जाए।

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई:एस पी

बैठक में मौजूद सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि जेड एफ़ कंपनी सीएसआर के तहत ट्रैफिक लाइट्स लगवाए गए हैं।जो यातायात को सुलभ बनाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना भी लगाएगी। बैठक में अधिवक्ता ओमप्रकाश, जेड एफ़ कंपनी के अधिकारी रिटायर्ड डीएसपी अरविंद कुमार, एके श्रीवास्तव, प्रवीण गुड़गुटिया, सुधीर सिंह आदि मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version