आदित्यपुर: बुधवार को आदित्यपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
खरकाई पुल से लेकर शेरे पंजाब चौक और आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। ट्रैफिक प्रभारी राजू के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान शेरे पंजाब मुख्य चौक पर स्थित दुकानों के बाहर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए। पुलिस की इस अचानक हुई कार्रवाई से वाहन मालिकों और स्थानीय दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। कई लोग अपने वाहन हटाने के लिए दौड़ते नजर आए।
ट्रैफिक प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने मकर संक्रांति के त्योहार के दिन इस तरह के अभियान का विरोध भी किया। लोगों का तर्क था कि त्योहार के कारण भीड़ अधिक है, ऐसे में नरमी बरती जानी चाहिए। हालांकि, पुलिस ने विरोध के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी ताकि मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।


