आदित्यपुर: कोरोना काल से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में बंद हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव फिर से सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अस्तित्व संस्था द्वारा आदित्यपुर स्टेशन के चीफ यार्ड मास्टर श्री अखिलेश कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमे आदित्यपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के आवागमन के संबंध में यहां ठहराव सुनिश्चित हो सके जिससे यहां के निवासियों को सुविधा हो।
जिन ट्रेनों के डहराव के लिए मांग पत्र सौंपा गया उनमें से मुख्य रूप से साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा हावड़ा एक्सप्रेस, टाटा बक्सर एक्सप्रेस, सुवर्णरेखा एक्सप्रेस, हावड़ा रांची सुपर फास्ट एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस, टाटा अर्नाकुलम एक्सप्रेस है. इनमे से कुछ ट्रेनों को कोरोना काल से बंद कर दिया गया था, जिन्हें फिर से ठहराव के लिए निवेदन किया गया।इस पत्र में आदित्यपुर स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में वृहद पार्किंग एरिया, टाटा -कांड्रा रोड से कनेक्टिविटी आवागमन की सुविधा के बारे में समाहित किया गया हैं। मांग पत्र की प्रति एमपी सिंहभूम ,डायरेक्टर टाटा नगर,रेलवे डीआरएम चक्रधरपुर, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, जीएम दक्षिण पूर्व रेलवे को प्रेषित की गई। मौके पर अस्तित्व संस्था की संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी,जिलाध्यक्ष बैजयंती बारी, संस्था के सदस्य टी के प्रसाद,रमाशंकर पांडेय,विजय कुमार श्रीवास्तव, दिवाकर झा ,खिरोद सरदार,अनिता देवी,दशमिता हायबुरु,अंजली होनहागा,एस्तर तिर्की,रोशनी उराव और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।