1

राधे यादव के सपनों को करेंगे पूरा: पुरेन्द्र, 13 सितम्बर को एग्रीको में होगा श्राद्धकर्म

आदित्यपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राधे प्रसाद यादव के निधन पर मंगलवार शाम आदित्यपुर स्थित होटल नोवांता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:- Jamshedpur Radhey Yadav passed away: राधे यादव कोल्हान में राजद के स्तंभ थे:  पुरेंद्र नारायण सिंह

दिवंगत राधे यादव के जीवनी पर प्रकाश डालते पुरेन्द्र नारायण सिंह

सभा को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि “मैं 1990 से राधे यादव जी का हनुमान बनकर काम करता रहा हूं। वे मेरे अभिभावक और राजनीतिक गुरु थे। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। राधे यादव कोल्हान में राजद और सामाजिक न्याय की लड़ाई के मजबूत स्तंभ थे। उनके निधन से यह क्षेत्र एक सच्चा जनसेवक और समाजसेवी खो चुका है।”

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते पुरेन्द्र

राधे प्रसाद यादव मूल रूप से बिहार के सिवान जिला अंतर्गत बंगरा गांव के निवासी थे। पिछले कई दशकों से वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय थे। उन्होंने 1995 और 2000 में जनता दल के टिकट पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वे जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष सहित जेल समिति और कई सरकारी निकायों में भी सदस्य रहे।

राजद नेता के निधन से पार्टी के साथ-साथ समाज में भी गहरा शोक व्याप्त है। उनके स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में उमाशंकर राम, रामजी प्रसाद, सिद्धनाथ सिंह यादव, राजेश्वर पंडित, देवप्रकाश देवता, उदित यादव, अश्विनी सिंह यादव, प्रभास कुमार झा, मिथिलेश झा, अवधेश कुमार, एमएम सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, रघुनाथ प्रसाद सिंह, सिमरन मेहरा, आलोक यादव, सोनू पासवान, सुनील कुमार शर्मा, भुनेश्वर यादव, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

दिवंगत राधे यादव का श्राद्धकर्म एवं कुटुंबभोज 13 सितम्बर को शाम 6 बजे एग्रीको स्थित राजद कार्यालय के समीप मैदान में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 लोगों के जुटने की संभावना है। परिवारजन और राधे यादव फाउंडेशन के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं। इस अवसर पर झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव भी शामिल होंगे।श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजद नेताओं ने संकल्प लिया कि राधे यादव के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

Jamshedpur: राजद नेता राधे यादव का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version