Adityapur: सामाजिक संस्था उद्गम के द्वारा अटल पॉर्क, आदित्यपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. प्रतीक संघर्ष फाऊँडेशन तथा जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के सहयोग से आहूत इस 8 वे शिविर में कुल 331 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.
शिविर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा पूर्व साँसद गीता कोड़ा भी शरीक हुईं, जिनका उद्गम की संरक्षिका सोनिया सिंह तथा पूर्व उप महापौर अमित सिंह बॉबी द्वारा स्वागत किया गया. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा पूर्व सांसद के द्वारा तीन शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि रक्तदान जीवन दान ही नहीं, बल्कि यह मानव को प्रकृति से प्रेरणा भी देता है. क्योंकि मनुष्य का शरीर प्रकृति से जुड़ा हुआ है. समय-समय पर रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में संतुलन बरकरार रहता है. और प्रकृति भी हमे संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों को भविष्य में मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है, यह रिसर्च में साबित भी हो चुका है. इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय व शशिभूषण सामड, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, उद्यमी विनोद सिंह, अशोक षाडंगी, विजय महतो, महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधाँशू ओझा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह, शंभूनाथ सिंह, रंजन सिंह, सारथी महतो, संध्या प्रधान, रिटायर प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार, रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, दिनेश कुमार, कौशल सिंह, रमेश हाँसदा, राकेश सिंह, कुमुद रंजन, रंजन सिंह, सुपाल झा, अशोक सिंह, जुली महतो, बारजोराम हांसदा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मेहता ने किया।