Adityapur: सरायकेला जिले के अग्रणी सामाजिक संस्था उद्गम ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व नव प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 13 मांझी टोला के प्रांगण में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया.

स्कूली बच्चों के साथ उद्गम की संरक्षक सोनिया सिंह व अमित सिंह

ये भी पढ़े: Adityapur UDHGAM blood Donation: रक्तदान करने से प्रकृति की तरह शरीर भी रहता है संतुलित: अर्जुन मुंडा, उद्गम के 8 वे महारक्तदान शिविर में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री

विज्ञापन

 

नव प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 13 मांझीटोला के प्रांगण में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्गम संस्था की संरक्षक सोनिया सिंह,आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर अमित सिंह “बॉबी” ने झंडा फहराने के बाद स्कूली बच्चों के बीच वॉटर बॉटल ,टॉफी आदि का वितरण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों को स्वाधीनता दिवस के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड नंबर 13 की पूर्व पार्षद नील पदमा विश्वास, स्कूल शिक्षिका इन्द्र देवी, मिर्दुला देवी, उद्गम संस्था के सदस्य रंजन दास, कृष्ण मुरारी झा ,भंडारी महतो, सपन दास ,बाबू चंद्र प्रजापति के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version