Adityapur: आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल में गुरुवार को राजस्व बढ़ोतरी और गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्धता को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए.
श्रवण कुमार, विद्युत महाप्रबंधक
गर्मी के मद्देनजर निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जेबीवीएनएल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं. बैठक में शामिल महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि क्वालिटी बिजली आपूर्ति को लेकर पावर सबस्टेशन दुरुस्त किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के लोड को कम किया जा रहा है और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर भार बांटे जा रहे हैं. जीएम ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस कार्य भी चलाए जा रहे हैं।
रेवेन्यू पर फोकस
बैठक में मौजूद विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि आगामी गर्मी को देखते हुए मार्च से लेकर जून महीने तक विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही है ।उन्होंने बताया कि इन 4 महीनों मे
जेबीवीएनएल को अतिरिक्त बिजली खरीदनी पड़ती है जिसमें 16 से लेकर 20 रुपये प्रति यूनिट के दर से जेवीवीएनएल अदा कर ग्राहकों से 4 से 6 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल वसूलती है. ऐसे में राजस्व संग्रह होने पर ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकती है .बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर सर्किल अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ,आदित्यपुर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, सहायक अभियंता संजय महतो, कनीया अभियंता दिलीप प्रसाद मुख्य रूप से शामिल रहे।