Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड -2, जुलुमताड़ बस्ती में 27 अगस्त की रात चोरी- छुपे वन भूमि पर बोरिंग किए जाने मामले को लेकर वन विभाग द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त रखा गया है. प्रथम दृष्टि में वन भूमि पर अवैध तरीके से बोरिंग किए जाने मामले के बाद वन विभाग ने यह कार्रवाई की थी. इधर इस मामले को लेकर अंचल कार्यालय के द्वारा भी उक्त भूखंड की जांच की गई जो वन विभाग के अधीन निकाला है.
इसे भी पढ़ें :- Adityapur vehicle seized: वन भूमि पर बोरिंग कर रहे गाड़ी पर वन विभाग ने किया मामला दर्ज, अंचल कार्यालय और वन विभाग की संयुक्त जांच बाकी
भूखंड वन विभाग के अधीन :- मामले के संबंध में गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि अंचल अमीन द्वारा रिपोर्ट तैयार किया गया है. जिसे सरायकेला डीएफओ कार्यालय भेजवा दिया गया है. इन्होंने बताया है कि उक्त भूखंड वन विभाग के अधीन है. गौरतलब है कि इससे पूर्व वन विभाग के अमीन द्वारा प्लॉट संख्या 316 को वन भूमि दर्शाया गया था. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उसे रैयती जमीन बताया गया था. जबकि अंचल कार्यालय के रिपोर्ट से भी यह साफ हो गया है कि वह भूखंड वन विभाग का है.
वन विभाग के अधीन चलेगा मामला :- इधर वन भूमि पर बोरिंग किए जाने और गाड़ी जब्त करने के मामले पर सरायकेला वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया है कि बोरिंग गाड़ी समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए वन विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ की है. इन्होंने बताया है कि आगे जांच कर वन विभाग के अधीन मामला चलेगा.