Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड  2 जुलुमताड़ बस्ती में 27 अगस्त की रात चोरी- छुपे वन भूमि पर बोरिंग किए जाने मामले को लेकर वन विभाग द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त रखा गया है ,प्रथम दृष्टि में वन भूमि पर अवैध तरीके से बोरिंग किए जाने मामले के बाद वन विभाग ने यह कार्रवाई की है
ये भी पढ़ें :Adityapur vehicle seized: वन भूमि पर बोरिंग कर रहे गाड़ी को लोगों ने पड़कर आदित्यपुर पुलिस को सौप, चल रहा गाड़ी छोड़ने का खेल
मामले को लेकर सरायकेला वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह द्वारा बताया गया है कि स्थानीय लोगों द्वारा वाहन पड़कर आदित्यपुर पुलिस को सौंपा गया था ,जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि को रैयती बताया गया था, इधर वन विभाग के द्वारा अंचल कार्यालय को सूचित किए जाने के बाद अंचल अमीन द्वारा जांच उपरांत  पाया गया कि जिस भूमि पर बोरिंग की जा रही थी उसका प्लॉट संख्या 316 है, जो अंचल कार्यालय के रिकॉर्ड में वन विभाग के अधीन है, लिहाजा अंचल अमीन के रिपोर्ट के आधार पर वन विभाग द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, और आगे कार्रवाई की जा रही है, रेंजर द्वारा बताया गया है कि कुछ लोगों द्वारा दावा किया गया था कि उक्त जमीन रैयती है जिसे लेकर डीएफओ एवं गम्हरिया आंचल कार्यालय द्वारा संयुक्त जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, गौरतलब हैं कि वन भूमि पर बोरिंग किए जाने को लेकर स्थानीय युवकों द्वारा थाने को सूचित करते हुए गाड़ी पड़कर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर थाना के हवाले किया गया था, जिसके बाद उनके साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा थाने में लिखित शिकायत भी कराई गई है.बता दे कि उक्त बोरिंग गाड़ी को थाने से छुड़वाने को लेकर लॉबिंग तेज हुई थी, जिसके बाद खबरें प्रकाशित होने के बाद वन विभाग और स्थानीय आदित्यपुर पुलिस भी हरकत में आई थी.
ये भी पढ़ें :Adityapur police failure: आदित्यपुर में पुलिस का खौफ खत्म , वन भूमि पर बोरिंग की सूचना देने वाले छात्र को अपराधियों ने पीटा
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version