Adityapur: सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार द्वारा जिले में अवैध कारोबार रोकथाम और बेहतर पुलिसिंग को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.लेकिन जिले के कुछ थाना प्रभारी जिला पुलिस के साख़ पर बट्टा लगाने की जगत में लगे हुए हैं ,ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड  2 जुलूमताड़ बस्ती का है जहां अवैध रूप से वन भूमि पर बोरिंग करते गाड़ी को लोगों ने पड़कर पुलिस को सौपा, जिसे छुड़ाने की जगत थाने में चल रही है।

ये भी पढ़े: Adityapur illegal sand lifting: आदित्यपुर पुलिस की मिली भगत से मोपेड और साइकिल से हो रही नदी से अवैध बालू ढुलाई,रोजना 100 से 150 मजदूरों से लिया जा रहा काम

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 2 जुलमताड़ बस्ती के लोगों ने बताया कि बीते रात बस्ती में सरकारी वन भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा बोरिंग कराया जा रहा था, जिसकी जानकारी बस्ती वासियों को मिली, बस्ती वासियों ने वन विभाग समेत आदित्यपुर पुलिस को मामले के संबंध में जानकारी दी लोगों की तत्परता के बाद आदित्यपुर पुलिस ने फौरन बोरिंग गाड़ी को सीज कर लिया, जिसे देर रात थाने में लाकर रखा गया, लेकिन ठीक अगले सुबह बोरिंग गाड़ी संचालक का सिंडिकेट गाड़ी छुड़ाने की जगत में लग गया है, वन विभाग के ऊपर मामले का ठीकरा फोड़ पुलिस ने पलड़ा झाड़ लिया और गाड़ी छोड़ने की तैयारी चल रही है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है ,वरीय अधिकारियों की अनदेखी हुई तो फिर एक बार डील होकर पुलिस के वारे -न्यारे हो जाएंगे।

ये भी पढ़े: Adityapur mega blood donation camp: अखिल भारतीय ब्रह्महर्षी समाज के रक्तदान शिविर में उमड़ा जन सैलाब ,जरूरतमंदों तक रक्त पहचाने का संकल्प: ठाकुर लाल बाबू सिंह

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version