1

Adityapur:जमशेदपुर के सासंद विद्युत वरण महतो सरायकेला सीट अंतर्गत आदित्यपुर के कृष्णापुर स्थित अपने पैतृक गांव में पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्नी उषा महतो, पुत्र कुणाल माँ समेत अन्य परिजनों के साथ मिलकर कृष्णापुर स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में विद्युत वरण महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जनता नकार देगी. जनता झारखंड में इस सरकार से ऊब चुकी है। इन्होंने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे बेदाग छवि वाले नेतृत्व करने वाले की जरूरत है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने विकास के वह कार्य कर दिए हैं, जो आज तक इस देश में नहीं हुआ था. कोरोना जैसे महामारी में सरकार ने देश की जनता की रखवाली की, मोदी सरकार के कार्यों की देश-विदेश में सराहना हो रही है. 10 सालों में देश में अमन -शांति कायम है .इन्होंने दावा किया की झारखंड में बहुमत के साथ एनडीए सरकार सत्ता में वापसी करेगी, इस मौके पर गौतम महतो ,दुर्गा चरण मुंडा, समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version